बाबा तुम कितने अच्छे हो

बाबा तुम कितने अच्छे हो,
बाबा तुम कितने प्यारे हो,
सच कहते है हम एक तुम ही अपनी अँखियो के तारे हो,
बाबा तुम कितने अच्छे हो,

दिल तट पे हमने बिठाया है,
मस्तक मणि बनाया है,
भर गया खजाने दे कर के हमे,
सबसे घने बनाया है,
रत्नो की थालियां भर भर के अंचल भर से हमारे

ख्यालो में न खाव्बो में था यु हम को मिल जाओ गए,
तुम बन के हज़ारो याद हमारे मन में यु मुस्कुराओ गए.
महफ़िल ये मरस्यार दिन होंगे हर खुशियां हम पर वारे,
बाबा तुम कितने अच्छे हो,

हसरते यही है हर दिल में बाबा प्यार तुम्हारा भर जाए,
संग में तेरे रंग के तेरे हस्ते गाते हम घर जाए,
जोगी पावन जीवन देकर नव युग में दिए नजारे,
बाबा तुम कितने अच्छे हो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (942 downloads)