मिलती है प्रेमियों की संगत कभी कभी

मिलती है प्रेमियों की संगत कभी कभी,
चढ़ती है श्याम नाम की रंगत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की संगत....

दौलत के पीछे भागना इतना उचित नहीं,
लेती है जान इंसान की दौलत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की संगत

सोहरत को पाके भूलो न भगवान को कभी,
लेता है छीन देकर ये इज्जत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की संगत

हसने से पहले दूजे पर खुद को निहारिये,
दिखलाती है बुरे दिन ये आदात कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की संगत

श्रेणी
download bhajan lyrics (1126 downloads)