ले लेके हाथो में निशान

ले लेके हाथो में निशान दीवाना चला श्याम जी का ,
जय जय कार लगाता दीवाना चला श्याम जी का ,
श्याम जी की जय जय श्याम जी की जय जय,
ले लेके हाथो में निशान दीवाना चला श्याम जी का ,

खाटू वालो श्याम बाबा कलयुग का अवतारी,
बड़ो ही दयालो बाबा तीन बाण धारी नाचता खूब था गाता,
दीवाना चला श्याम जी का

खाटू वाले श्याम जी की महिमा अपार है,
दानी दिलदार बाबा लखदातार है,
झूम झूम नाचता नचाता दीवाना चला श्याम जी का

खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा ,
अकार के संभाल लेवे जब भी पुकारा ,मस्ती में श्याम की लहराता,
दीवाना चला श्याम जी का

मंदिर में जाके निशान चढ़ाओ,
श्याम जी के चरना में धोक लगाओ,
श्याम धनि का गुण  गाता,
दीवाना चला श्याम जी का

दास प्रभाकर श्याम की शरण में,
श्याम की चरण में बाबा श्याम की शरण में,
कीर्तन भजन सुनाता दीवाना चला श्याम जी का,
download bhajan lyrics (787 downloads)