जिद छोड़ दो सांवरिया

जिद छोड़ दो सांवरिया मेरी जान चली जावेगी,
दर्शन जो ना मिले तो मुझे तेरे साँस मेरी रुक जावे गी,
जिद छोड़ दो सांवरिया...

ओ कजरारे नैनो वाले एसा जद्दू चला दिया,
बिन देखे तुझे रहा ना जाए मन का चैन उदा दिया,
ये नैना आज खो जाऊ जो सूरत नजर ना अवे गी,
जिद छोड़ दो सांवरिया.....

सच पूछो तो ओ सांवरिया कोई कसूर ना मेरा है,
देख तेरी इस मुश्कान को दिल गायल हुआ मेरा है,
मुश्कान तेरी ना देखि ये राधा यही मर जावे गी,
जिद छोड़ दो सांवरिया...

कहे करिश्मा ओ सांवरिया बंसी मधुर बजाते हो,
जो सुने वो खो जाये तुझमे मीठी तान सुनते हो,
आज धुन बाजावन बंसी की तुझे नाच ये जोगन नचावे गी,
जिद छोड़ दो सांवरिया.....

download bhajan lyrics (909 downloads)