जय जय जय बाबा खाटूवाले

जय जय जय  बाबा खाटूवाले
शरणागत के तुम रखवाले
जय जय जय  बाबा खाटूवाले

नीले घोड़े की है सवारी
सबसे न्यारी लगती है प्यारी
महिमा अपरम्पार तुम्हारी
कहती है ये दुनिया साड़ी
मोरछड़ी लहराने वाले
जय जय जय  बाबा खाटूवाले

खाटू नगरी धाम तुम्हारा
लखदातार नाम तुम्हारा
दीनो दुखियों का है सहारा
करे अंधियारे में उजियारा
भक्तों की नैया तुमरे हवाले
जय जय जय  बाबा खाटूवाले

भक्ति भाव से जो तुम्हे ध्याये
श्रद्धा से दरबार में आये
होके मगन गुणगान जो गाये
उनके दुखड़े पल में मिटाये
करके कृपा अब हमें भी बचाले
जय जय जय  बाबा खाटूवाले

download bhajan lyrics (711 downloads)