मेरी भी भाजे गी मुरलियां बस राधा तेरे प्यार में

मैं नाचू छम छम बाँध के घुंगरू श्याम मगन हो तेरे दीदार,
मेरी भी भाजे गी मुरलियां बस राधा तेरे प्यार में,

तुम ही तुम बस दीखते हो श्याम बिन देखे अब चैन नही,
मैं भी सुध बुध खो बेठा हु बिन तेरे अब रेन नही,
तेरी यादो में खोई रहती हु मन न लागे परिवार में,
मेरी भी भाजे गी मुरलियां बस राधा तेरे प्यार में,

रूप तेरा नटखट सा ये श्याम दिल मेरा मोह गया,
मेरा भी राधे पहली नजर में दिल ये चोरी हो गया,
तेरी यादो में खो रहती हु मन न लागे परिवार में,
मेरी भी भाजे गी मुरलियां बस राधा तेरे प्यार में,

नैना देखे बस तुझे देखे और रे श्याम कुछ भी नही
करिश्मा भी पगल हो गई बात सच ये झूठी नही,
अपना लो फिर औ मेरे प्यारे कया कमी इस बार,
मेरी भी भाजे गी मुरलियां बस राधा तेरे प्यार में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (681 downloads)