नैन तेरे मोटे मोटे

नैन तेरे मोटे मोटे लगे कैसे कजरारे बाल घुंगराले देखो बड़े प्यारे प्यारे,
रूप तेरा बड़ा गजब का देख चंदा शर्माए,
लगा ले काला टिका नजर तेरे लग न जाए शाम,
नैन तेरे मोटे मोटे

कैसा सजधज के बेठा श्याम बनडा सा लागे,
संवारे के दर्शन से ये सोई किस्मत जाके,
ये देखो बांकी अदा से श्याम कैसे मुस्काये,
लगा ले काला टिका नजर तेरे लग न जाए श्याम,
नैन तेरे मोटे मोटे

गले बेजंती माला के सिर पे मुकट विराजे,
चमकते चम चम चमके कानो में कुंडल साजे,
रूप मेरे सांवरिया का सभी के मन को भाये,
लगा ले काला टिका नजर तेरे लग न जाए श्याम ,
नैन तेरे मोटे मोटे

तेरी दीवानी है ये संवारे दुनिया सारी तेरी बांकी सूरत पे मैं जाऊ वारि वारि,
तेरा ये भीम सैन तो श्याम इतना ही चाहे लगा ले काला टिका नजर लग न जाए,
नैन तेरे मोटे मोटे
श्रेणी
download bhajan lyrics (846 downloads)