बाला जी दरबार पे भरोसा होना चाइये

बाला जी दरबार पे भरोसा होना चाइये,
बाला जी पे पूरा इतवार होना चाहिए,

नियम बना ले मंगलवर शनिवार का बाल भी न बांका होगा तेरे परिवार का,
भगति का खजाना तेरे पास होना चाहिए,
बाला जी दरबार पे भरोसा होना चाहिए,

मंगल और शनि मेरे बाला जी के वार है,
सालासर जो मन से जाए उसका बेडा पार है,
बाला जी के लिए मन में प्यार होना चाहिए,
बाला जी दरबार पे भरोसा होना चाइये,

सालासर जाओगे तो बाला जी मिल जायेगे,
बाला जी मिलजाएँगे तो दिल खिल जायेगे,
बाला जी से मिलने का अरमान होना चाहिए,
बाला जी दरबार पे भरोसा होना चाइये,

download bhajan lyrics (845 downloads)