राम नाम की जपले माला

है तेरा दरबार निराला भर भर पीते भगती का प्याला
राम नाम की जपले माला तू
जय जय राम जय जय राम

अंजनी का लाला है सब का दुलारा,
सेवा में राम की जीवन वारा है
प्राण लखन का तूने बचाया
माँ सीता की खबर लाया रावण का तोडा अभिमान
है तेरा दरबार निराला भर भर पीते भगती का प्याला

कलयुग में बाबा तेरा बोल बाला है राम भगतो का तू ही रखवाला है
जिस ने तुझको याद किया है उसका तूने साथ दिया है
जिन्दगी को दी है उड़ान
है तेरा दरबार निराला भर भर पीते भगती का प्याला

ऐसे राम भक्त को सत सत प्राण है
राजू इक धुल था कर दिया नाम था
जीने का उसको रस्ता दिखाया
सरोज सरगम को राम मिलाया आँखों का तारा हनुमान
है तेरा दरबार निराला भर भर पीते भगती का प्याला
download bhajan lyrics (681 downloads)