राम नाम के प्यारे दो बोल

सुना है तुम्हें बड़े पसंद हैं
राम नाम के प्यारे प्यारे दो बोल
सुना है तुम्हारे दिल में बंद हैं
छवि अति प्यारी उनकी अनमोल
सुना है तुम्हारे मन को हैं भाते
राम भजन बड़े चाव से
गाते खूब मस्ती में तुम डोल
सुना है तुम्हारे दिल में बंद हैं
छवि अति प्यारी उनकी अनमोल
सुना है तुम्हें बड़े पसंद हैं
राम नाम के प्यारे प्यारे दो बोल....

सुना है तुम्हें लगन है
राम नाम की भारी
भरत सम भाई सा चाहें
तुमको अवध बिहारी
मात सिया के पुत्र दुलारे
वो ममता रही उड़ोल
सुना है तुम्हारे दिल में बंद हैं
छवि अति प्यारी उनकी अनमोल
सुना है तुम्हें बड़े पसंद हैं
राम नाम के प्यारे प्यारे दो बोल...

सुना है तुम रहते सदा
राम काज को आतुर
बल बुद्धि में हनुमंत
तुमसा नहीं कोई चातुर
संकट मोचन संकट हरते
देते भक्तों को दिल खोल
सुना है तुम्हारे दिल में बंद हैं
छवि अति प्यारी उनकी अनमोल
सुना है तुम्हें बड़े पसंद हैं
राम नाम के प्यारे प्यारे दो बोल...

सुना है राजीव लिखता
भजन बड़ा ही प्यारा
शरणागत वो हुआ तुम्हारी
दे दो भगवन उसे सहारा
तुम्हारी दया का हे दयानिध
नहीं है कोई मोल
सुना है तुम्हारे दिल में बंद हैं
छवि अति प्यारी उनकी अनमोल
सुना है तुम्हें बड़े पसंद हैं
राम नाम के प्यारे प्यारे दो बोल...

©राजीव त्यागी

download bhajan lyrics (129 downloads)