मेरे हनुमान जी का आज जन्म उत्सव है

मेरे हनुमान जी का आज जन्म उत्सव है,
वधाई गाये गे आज महा उत्सव है.

माता अंजनी के आँख के तार हो पिता केसरी के राजे दुलारे हो,
राम नाम तुम को सब से प्यारा है,
आज उस्तव बजरंगी तुम्हारा है,
मेरे हनुमान जी का आज जन्म उत्सव है

शिव की किरपा से जग में निराले हो,
ग्यारवे रुदर शंकर के प्यारे हो,
भरमा विष्णु ने वर दिये सारे है,
आज झूम झूम नाच रहे सारे है,
मेरे हनुमान जी का आज जन्म उत्सव है


माता अंजनी के घर खुशिया भारी है,
देने पोहुंची वधाई आज सारी है,
भक्त झूम झूम गाये बधाई,
आज खुशियों की ये घडी आई ,
मेरे हनुमान जी का आज जन्म उत्सव है,
download bhajan lyrics (934 downloads)