तेरी तस्वीर दिल मैं मोहन

तेरी तस्वीर दिल में कन्हियाँ,
जाने कब से सजाये हुए है,
तुझसे मिलने की लेकर तमन्ना हम तेरे दर पे आये हुए है,
तेरी तस्वीर दिल में कन्हियाँ,

ऐ कहनियाँ जरा मुख से कह दो कब तलक यु तरस ते रहेगे,
जाने कितनो को दर्शन दिया है आस भी हम लगाये हुए है

प्रीत एसी हो हमारी तुमसे मरते दम तक तुम्हारे रहे हम,
हम को अपना बना कर ही रखना खाव्ब दिल का लगाये हुए है,
तेरी तस्वीर दिल में कन्हियाँ,

हम तुम्हारे है तुमहो हमारे इतना विश्वाश कर लिया है ,
तेरे दर्शन कभी तो मिलेगे दिल में अरमान सजाये हुए है,
तेरी तस्वीर दिल में कन्हियाँ,

श्रेणी
download bhajan lyrics (980 downloads)