मेरे रमण बिहारी लाल

मेरे रमण बिहारी लाल, तिहारी सूरत पे बलिहार -3
तेरा सुंदर रूप सलोना, चितवन में जादू टोना,
तूँ है जादूगर सरदार, तिहारी सूरत पे बलिहार,
मेरे रमण बिहारी लाल.....


तुम संग मेरे नैन लड़े, कोई और ना मन को भावे -2
तुम संग मेरे नैन लड़े, साँवरियाँ,
तेरे नैन मेरे नैन,
तेरे नैन  चोर हैं तो मेरे नैन चकोर,
तुम संग मेरे नैन लड़े, कोई और ना मन को भावे,
ये मोहन, है तभी तो मुस्करा कर लूट लेते हैं,
ये टेढ़ी टेढी चितवन में फँसाकर लूट लेते हैं,
जिसे मोहब्बत देते हैं, उसे फिर कुछ नहीं देते,
जिसे मोहब्बत देते हैं, उसे फिर कुछ नहीं देते,
जिसे अपना बनाना हो, उसी को लूट लेते हैं,
मेरी ना मानों तो, इनसे दिल लगा कर देख लो सखियों,
जो हो तकदीर तेज तो, आजमा कर देख लो, सखियों,
कलेजे पर ज़रा, तीर खा कर देख लो, सखियों,
जो दिल इनको पसंद हो, उन्ही को लूट लेते हैं....


मोहना, आये ना.....
जिया डर डर जाए, नैना भर भर आये,
मन का पपीहा पी पी कहें,
मोहना, आये ना...
बिरहा में भीगा,
ये मन मेरा, फिर भी ना भीगा रे, आँचल तेरा,
ओ निर्मोही, नहीं को हरजोई,
मन का पपीहा पी पी कहें,
मोहना, आये ना...


जय राधा रमण बिहारी, जय राधा रमण बिहारी,
तेरी सूरत है प्यारी प्यारी,
जाऊँ बार बार बलिहारी,
जय राधा, जय राधा, जय राधा,
जय राधा रमण बिहारी, जय राधा रमण बिहारी......

श्रेणी
download bhajan lyrics (447 downloads)