अर्ज सुनो मोरी सुनो हे महामाई,
मैं नोकर तोरी तोरी हु महामाई,
अर्ज सुनो मोरी सुनो हे महामाई,
तोरी ही तोरी कहलाऊ तोरे बिना कही चैन न पाऊ,
बात ये तुझपे छोड़ी हो महामाई,
अर्ज सुनो मोरी सुनो हे महामाई,
हम ने ये वन्दगी का तरीका अपना लिया,
जगदम्बे तुझको देख के ये सिर जुका लिया,
जैकारा तेरे नाम का मैं तो लगाऊ गी
आंबे तुम्हरे नाम पे कुर्बान जाऊ गी,
मैं नोकर तोरी ....
जगदम्बे तूने मुझपे ये एहसान कर दियां,
अपना बना के आप ने धनवान कर दियां,
माँ आंबे तेरी जबसे मिली मुझको नौकरी,
मैया ने इस फ़कीर को सुलतान कर दियां
मैं नौकर तोरी...