मैया आये तेरे द्वार करदो मेरा भी उधार

हो मैया आये तेरे द्वार करदो मेरा भी उधार
तेरी जैसी नही है कोई दूजी दातार

तेरी ही शरण में तो सुख मिलता है
तेरे ही चरण में आके दिल खिलता है
हम तो करते तुम से प्यार हम को देदो जरा दुलार
मेरी मैया है तुम पे हमारा अधिकार
हो मैया आये तेरे द्वार करदो मेरा भी उधार

तेरे ही भरोसे मैया नाव् है चलती
तेरे ही सहारे सारी दुनिया है पल ती,
ध्यावे सारा ही संसार परचा मिलता बारम्बार
मेरी मैया की महिमा है अमित अपार
हो मैया आये तेरे द्वार करदो मेरा भी उधार

शेरोवाली मैया तेरा दरबार प्यार
दरबार तेरा लगता जग से है न्यारा
मैया खोल के ओ भंडार हम को करो नही इनकार
भर दो झोली हमारी हमारे पालनहार
हो मैया आये तेरे द्वार करदो मेरा भी उधार
download bhajan lyrics (748 downloads)