राम का प्यारा हनुमान

सिया वर रामचंद्र की जय
महाबली हनुमान की जय
राम लखना जानकी जय बोलो हनुमान की
जय बोलो हनुमान की जय बोलो हनुमान की

श्री राम की सेवा में रहे देखो आठों याम
ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम
रघुपति राघव राजा राम

श्री राम का प्यारा है ये सीता का दुलारा
इसने हर एक सांस पे सियाराम उच्चारा
सेवक है ये अनोखा जो करता नहीं आराम
ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम
रघुपति राघव राजा राम

सागर को लांघना हो या लंका को जलाना
पर्वत को उठाना हो या लक्ष्मण को बचाना
पल में मिटा दी मुश्किलें जितनी भी थी तमाम
ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम
रघुपति राघव राजा राम
download bhajan lyrics (791 downloads)