खुल जाएगा तेरी किस्मत का ताला

खुल जाएगा तेरी किस्मत का ताला ताला रे
इनकी शरण में आजा तू सब दुःख जाला जाला रे
हर दम राम नाम की जपते माला रे
लिए हाथ में मुग्धर आये बजरंग बाला रे

अरे पईया धुलाओ तिलक लगाओ
धुप दीप और भोग लगाओ
और सुमन की इनको चडाओ माला रे
लिए हाथ में मुग्धर आये बजरंग बाला रे

अरे मांग ले जो भी मांग ना चाहो मन चाहा फल इनसे पाओ,
संकट मोचन है अंजनी के लाला रे
लिए हाथ में मुग्धर आये बजरंग बाला रे

download bhajan lyrics (578 downloads)