अरे दिये छोटे छोटे लाडू

अरे दिये छोटे छोटे लाडू  बाबा ने कर दियां जादू,

जब दो लड्डू खाये भवन में ,
चकर लागया चड़न बदन में,
अरे रे अब दिखन लगाया साधू बाबा ने कर दियां जादू,

वैरव के पाया में पड़ गया,
प्रेत राज की पौड़ी चढ़ गया,
अरे रे पेशी पे पेशी लागू बाबा ने कर दियां जादू,

चक्र साथ समाधि के लाये,
साख जलेभी के दो खाये,
अरे रे इनके लाल लंगोट चढ़ा दू बाबा ने कर दियां जादू,

संकट घनी आँख सी निचे,
होये मन तीन पहाड़ पे खींचे,
अरे रे काली की ज्योत में राजू,बाबा ने कर दियां जादू,

समशेर वर्मा ने सुरति लागि,
राम अवतार ने सुरति लागि,
अशोक भगत किसे भड़भागि,
अरे रे कोशिशक के बोल सुहागु,बाबा ने कर दियां जादू,

download bhajan lyrics (782 downloads)