अयोध्या जाके कुछ दिन रहियो रे

मेरे राम जी से राम राम कहियो रे,
अयोध्या जाके कुछ दिन रहियो रे,

राम किरपा से राम दर्श को राम नाम सुख कारी,
जिस ने भी ये नाम जपा उस की विपदा हारी,
जो भी कहना है खुले मन से कहियो रे,
अयोध्या जाके कुछ दिन रहियो रे,

यही तो है हनुमान घडी में राम भक्त हनुमान,
राम सिया जिनके हिरदये में वास्ते बन के प्राण,
सरयू के पावन जल से न रहियो रे ,
अयोध्या जाके कुछ दिन रहियो रे,

राम नोवी शुभ तिथि है आती भीड़ अपार,
राम लाला के जन्म उत्सव को देखे सब संसार,
तू भी दर्शन करके पुण्य कमियों रे,
अयोध्या जाके कुछ दिन रहियो रे,

राम नाम वे वो शक्ति है जिस से पत्थर तर ते,
इनके श्री चरणों को पा के पापी पार उतर ते,
इनकी सेवा में जन्म लागियो रे,
अयोध्या जाके कुछ दिन रहियो रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (752 downloads)