मिलाले मिलाले मिलाले रामा

हरे रामा हरे रामा हरे रामा
रामा रामा हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
मिलाले मिलाले मिलाले रामा
मेरी हस्ती को तुझ में मिला ले रामा

भुला दे भुला दे भुला दे रामा
मैं हूं क्या मुझे तू भुला दे रामा
मिलाले मिलाले मिलाले रामा
मेरी हस्ती को तुझ में मिला ले रामा

तुम ही सुबह शाम यह रातें तुम ही हो है
मुझ में जो रोशन वह लो भी तुम ही हो
तुम ही हो सब करता तुम ही हो अकरता
आरंभ तुम ही हो और अंत भी तुम ही हो
हरे राम हरे रामा रामा रामा हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे

तुम ही सुबह शाम यह रातें तुम ही हो
मुझ में जो रोशन वो लो भी तुम ही हो
हरे रामा हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे
हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
दिखा दे दिखा दे दिखा दे
अपनी रहमत का जलवा दिखा दे रामा

तेरे दम से रोशन ये दुनिया हुई है
तेरे दम से मुझ में यह सांसे रुकी है
तू ही सबका मालिक तू ही सबका दाता
तू ही मेरा दिलबर और तू ही विधाता
पिला दे पिला दे पिला दे रामा

रस भक्ति का मुझको पिला दे रामा
मिला दे मिला दे मिला दे राम
मेरी हस्ती को तुझ में मिला ले रामा
हरे रामा हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे हरे
श्रेणी
download bhajan lyrics (856 downloads)