मेलो सांवरियां रो आयो

मेला माये श्याम धनी का भीड़ पड़ी है भारी,
खाटू वाला श्याम थाणे पूजे दुनिया सारी,
मेलो सांवरियां रो आयो चालो बाबा ने बुलायो,

खाटू में धमाल मची है सांवरियां सरकार की,
जय जय कार लगा ले तू भी खाटू वाले श्याम की,
श्याम धनी ने बुलाओ मेलो सांवरियां रो आयो
रंग गुलाल उड़ा लो हाथ निशान उठा लो,

रोता ने हसावे ये तो हारा ने जितावे है,
खाटू में बैठो बाबा सबरा काम बनावे है,
श्याम धनि ने रिजा दो मेलो सांवरियां रो आयो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (722 downloads)