होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कुंज गली में

होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कुंज गली में

भर पिचकारी मेरी बिंदिया पे मारी
बिंदिया की शान बिगाड़ी मथुरा की कुंज गली में
होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कुंज गली में

भर पिचकारी मेरी चुनरी पे मारी
चुनरी की शान बिगाड़ी मथुरा की कुंज गली में
होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कुंज गली में

भर पिचकारी मेरी हरवा पे मारी
हरवा की शान बिगाड़ी मथुरा की कुंज गली में
होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कुंज गली में

भर पिचकारी मेरे चूड़े पे मारी
चूड़े की शान बिगाड़ी मथुरा की कुंज गली में
होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कुंज गली में
श्रेणी
download bhajan lyrics (212 downloads)