तेरा दर छोड़ कर जाऊ मैं और कहा

एह मेरे सँवारे कुछ तो तू बता जरा,
तेरा दर छोड़ कर जाऊ मैं और कहा,
ना कोई है मेरा बिन तेरे आसरा,
तेरा दर छोड़ कर जाऊ मैं और कहा,

बहुत इल्जाम है मैं परेशान हु,
दास हु आप का मेरी पहचान तू,
रास्ता है मेरा मुश्किलों से भरा,
तेरा दर छोड़ कर जाऊ मैं और कहा,

जमाना सँवारे बड़ा खुदगरज है
बुरे हालात में तू ही हमदर्द है
बिन तेरे सँवारे कौन है बता मेरा,
रास्ता है मेरा मुश्किलों से भरा,
तेरा दर छोड़ कर जाऊ मैं और कहा,

दीवाना हु तेरा मेरा सरकार तू,
चहल का सँवारे बस इक दिलदार तू,
दूर क्यों हु आप से नजदीक ला जरा,
रास्ता है मेरा मुश्किलों से भरा,
तेरा दर छोड़ कर जाऊ मैं और कहा,
download bhajan lyrics (686 downloads)