मेरे श्याम का जन्मदिन आया

मेरे श्याम का जन्मदिन आया
बाबा का जन्मदिन आया
झूमो नाचो गाओ सारे , सोणा दरबार सजाया
मेरे श्याम का जन्मदिन आया

केक बनाया श्याम धणी का , भीड़ लगे बड़ी भारी से
लगे गुब्बारे श्याम के दर पे , दुनिया देखण आरी से
बाबा ने सबको बुलाया
झूमो नाचो गाओ सारे , सोणा दरबार सजाया
मेरे श्याम का जन्मदिन आया

खाटू वाले श्याम धणी की , लीला सबते न्यारी है
लखदातार कहावे बाबा , लीले की असवारी है
में तो गुन्द का लड्डू लाया
झूमो नाचो गाओ सारे , सोणा दरबार सजाया
मेरे श्याम का जन्मदिन आया

जो भी जावे श्याम के दर पे , सब कुछ उसने मिल जावे
नजर उतारो बाबा की , यो बैठा बैठा मुस्कावे
बन्डा भक्तो ने बनाया
झूमो नाचो गाओ सारे , सोणा दरबार सजाया
मेरे श्याम का जन्मदिन आया

मोहन कौशिक द्वार श्याम के , ढोल नगाड़े बजते है
भजन सुनावे हरीश मगन जब , श्याम दीवाने नचते है
आंनद ही आंनद छाया
झूमो नाचो गाओ सारे , सोणा दरबार सजाया
मेरे श्याम का जन्मदिन आया
download bhajan lyrics (627 downloads)