तूने किरपा जो हम पे की

ये तो सच है मेरे सँवारे तेरे बिन न जी पाएगे,
तूने किरपा जो हम पे की कैसे उनको भुला पाएंगे,

ज़िंदगी ये मेरी गमो से थी भरी,
आके बाबा तूने खुशिया है भरी,
आप के जो ये एहसान है कैसे उनको भुला पाए रे,
तूने किरपा जो हम पे की कैसे उनको भुला पाएंगे,

हर पल हर घड़ी तेरा सिमरन करू,
ऐसी किरपा सदा मेरे सँवारे करो ,
सेवा सिमरन और ध्यान धरु,
तेरे चरणों की धूल बनु,
तूने किरपा जो हम पे की कैसे उनको भुला पाएंगे,

सवास स्वास में हो सदा सिमरन तेरा,
ऐसी रेहमत करना मेरे सँवारे,
निस दुखियो की सुनले पुकार ओ मेरे खाटू वाले श्याम,
तूने किरपा जो हम पे की कैसे उनको भुला पाएंगे,

download bhajan lyrics (994 downloads)