मेहंदीपुर में बाबा बिराजै

पधारो म्हारे देश,
मेहंदीपुर में बाबा बिराजै,
सालासर में बाबा बिराजै,
भगतों का रखवाला,
म्हारां बाला, म्हारां बाला,
यो तो माँ अंजनी का लाला.......

मेहँदीपुर में आप बिराजै,
सालासर को राजा,
मेहँदीपुर में आप बिराजै,
सालासर को राजा,
पापो का मेरे नाश करो तुम,
बन करके रखवाला, रखवाला
म्हारां बाला, म्हारां बाला,
यो तो माँ अंजनी का लाला…..

श्री राम के भगत निराले,
जपे राम की माला
जिस ने भी श्री राम को ध्याया,
उसका बेडा तारा, तारा,
म्हारां बाला, म्हारां बाला,
यो तो माँ अंजनी का लाला……

download bhajan lyrics (399 downloads)