मैया मेरी अर्जी सुन ले आया तेरे द्वार माँ

मैया मेरी अर्जी सुन ले आया तेरे द्वार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले आया तेरे द्वार माँ,

हम सब तेरे भक्त है माता तू रखवाली है,
तू ही मेरी दुरगा मैया तू ही काली है,
चरणों में अपने रख ले मैया देदे आपना प्यार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले आया तेरे द्वार माँ,

उचे पहाड़े वालो माँ तू महरा वाली है,
करदे माँ तू आशा पूरी झोली खाली है
मेरे जीवन में भी मैया देदे थोडा प्यार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले आया तेरे द्वार माँ,
download bhajan lyrics (680 downloads)