मैया मैं द्वार तेरे आई

मैया मैं द्वार तेरे आई आई बनके जोगनिया,
श्रद्धा के फूल चुनके लाई लाई चुन के मैं कलियाँ,

तू ही दुर्गे तू ही काली,
है तू जगदम्बे आंबे हवानी,
तू ही शारदे वीणा वाणी,
है तू लक्ष्मी है तू ही मैं शिवानी,
साँचा है नाम है माये नाम इक तेरा,
झूठी सारी ये दुनिया,
मैया मैं द्वार तेरे आई..........

पूरी करदे माँ मुरादे पुरी हलवा चना मैं बटवाऊ,
ना रातो में हे जगदम्बे तेरा जगराता मैया करवाऊ,
चुरनिया लाल मैं चढ़ाउ लाउ हरी हरी मैं माँ चूड़ियां,
मैया मैं द्वार तेरे आई...

ये है विनती माता रानी मेरी नजरो से दूर मत जाना,
जोता वाली हे भवानी मेरी मैया न मुझे भुलाना,
छूटे माँ चाहे दुनिया सारी मारी,
छूटे ना माँ तेरी गलियां,
मैया मैं द्वार तेरे आई

download bhajan lyrics (1131 downloads)