हे शिव भोले हे शिव शंकर तुझसे दुनिया दारी है

हे शिव भोले हे शिव शंकर तुझसे दुनिया दारी है,
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये,

भस्म रमाये तन पर भोले नंदी इनकी सवारी है,
कहते इनको भोले शंकर जग के ये त्रिपुरारी है,
हे शिव भोले हे शिव शंकर तुझसे दुनिया दारी है,
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये,

ध्यान लगाए बैठे है शिव मूरत बड़ी ही प्यारी है,
तीन नेत्र है शिव शंकर के गले में सर्प की माला है,
मांग ले जो भी इनसे बंदे शिव ये भोला भाला है,
हे शिव भोले हे शिव शंकर तुझसे दुनिया दारी है,

कर में तिरशूल है शिव भोले के जटा में गंगा धरा है,
दे कर देवो को अमिरत खुद विष को गले में धारा है
इस लिए तेरे दर पे भोले हम ने भी डेरा डाला है,
हे शिव भोले हे शिव शंकर तुझसे दुनिया दारी है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (832 downloads)