आजा पाथरी वाली की शरण में

आजा पाथरी वाली की शरण में डरने की कोई बात नहीं ,
माँ के भगत का बुरा जो करते किसी की औकात नहीं,
आजा पाथरी वाली की शरण में डरने की कोई बात नहीं ,

आप ही आप मैया रानी सब कुछ आपै करती है
मैया पे विश्वाश करे जो उनके भंडारे भर्ती है,
भर भर झोली खुशियां बांटे करे कदे टोपाथ नहीं,
आजा पाथरी वाली की शरण में डरने की कोई बात नहीं ,

जो कोई बने धमंडी उसके धमंड को पल में चूर करे,
जो भी दुखिया दर पे आवे पल में दुःख को दूर करे,
रखवाली हो मैया जिसकी लगा सके कोई खाट नहीं,
आजा पाथरी वाली की शरण में डरने की कोई बात नहीं ,

होनी को अनहोनी करदे इस पथि ाली मैया से ,
पार लगा दे मैया जिस की डगमग डोले नैया से,
राजिंदर मुड़लानिया गावे मेरी माता जैसी मात नहीं,
आजा पाथरी वाली की शरण में डरने की कोई बात नहीं ,
download bhajan lyrics (757 downloads)