हम झंडेवाली के दिवाने हैं

सारी दुनिया से हम बेगाने है, हम झंडेवाली के दिवाने हैं,
भक्ति मे रंगे परवाने हैं, हम झंडेवाली के दिवाने हैं ॥

कृपा सबपे करती भवानी, लाज सबकी बचा ऐ,
शरण मे आऐ दीन दुखी, तो रस्ता माँ दिख ला ऐ,
माँ की महिमा ये सारा जग जाने है,
हम झंडेवाली के दिवाने हैं ॥

झंडेवाली माँ के दर पे लाल है झंडे झुले,
ऐसा रंग चढा दाती का हर चिंता हम भूले,
माँ के चरणों में अब तो ठिकाने हैं,
हम झंडेवाली के दिवाने हैं ॥

जगजननी माँ अम्बे रानी हम बालक अज्ञानी,
चरणों से हमें दुर ना करना विनती है महारानी,
सागर के लबो पे तराने हैं,
हम झंडेवाली के दिवाने हैं॥

download bhajan lyrics (1139 downloads)