आप का सेवक हु बेडा पार कर देना

हे दयालु मेरा भी भंगार भर देना
आप का सेवक हु बेडा पार कर देना,

खाटू नगरी धाम तेरा तू दयालु है,
नाम की महिमा निराली सारे जग में है,
आ गया दर पे मेरा उधर कर देना ,
आप का सेवक हु बेडा पार कर देना,

गीत घड का गज घजामिल की खबर ली है,
भगति कारण भीलनी भी मुकत करदी है,
चरणों में बाबा मुझे ासथान दे दे देना,
आप का सेवक हु बेडा पार कर देना,

है भरोसा मुझको भारी तेरा बाबा श्याम,
केहता बब्बू लाल बाबा रटता तेरा नाम,
नंदू के सिर पे भी बाबा हाथ दर देना,
आप का सेवक हु बेडा पार कर देना,

श्रेणी
download bhajan lyrics (725 downloads)