ले नाच मेरे साथियां जगराते में दी जे बाजे नाच

घनपति भप्पा आये है ले रिधि सीधी साथ
धरती झूमे अम्बर झूमे झूमे सकल समाज
ले नाच मेरे साथियां जगराते में दी जे बाजे नाच,

नाच गा के झूम के बहियाँ पार लगा लो नईया,
अंकल नाचे अंटी नाचे नाचे ता ता थैयां
फिर न मौका मिलेगा भैया मानो मेरी बात
ले नाच मेरे साथियां जगराते में दी जे बाजे नाच,

गोरी का है लला आया धूम मचाने आज
घर घर ढोल भाजे बहियाँ दी जे भाजे नाच
भगतो की है टोली आई बम चका चक आज
ले नाच मेरे साथियां जगराते में दी जे बाजे नाच,

गणपति भपपा की भगती में भगतो की है झूम
सुनी मंडला छिनवाडा में मची हुई है धूम
हाजरी लगा लो दर पे भैया मिला है मोका आज
ले नाच मेरे साथियां जगराते में दी जे बाजे नाच,

श्रेणी
download bhajan lyrics (720 downloads)