जय जय महाकाल

तेरी जटा में गंगा मैया चंदा मुकट पे साज रहा,
गंगोरी जैसा रूप है तेरो डम डम डमरू बाज रहा,
तिरशूल मैंने तेरा देखा घुंगराले है बाल,
ओ जय जय महाकाल तेरी जय हो भोले नाथ,

गोरा मैया घोटा घोटे शम्भू कश लगते है,
भोले जब भी होते मगन नंदी हवन लगते है,
जहर प्याली कंठ है भोला कालो का है काल,
ओ जय जय महाकाल तेरी जय हो भोले नाथ,

क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुम ने सब कुछ बक्शा है,
मेरे हिसे का उसको देना दाने दाने को जो तरसा है,
दिल दयारा सिर निचा रखना करते है अरदास,
ओ जय जय महाकाल तेरी जय हो भोले नाथ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (968 downloads)