भोला है मेरा सब से है प्यारा

भोला है मेरा सब से है प्यारा हारे का ये है सहारा,
धरती और अम्बर मगन होके गोले है गूंजे हरिद्वार सारा,
हारे का ये है सहारा,
हरी भोले हरी भोले बम बम भोले जा

जोगी है सब से वो आला बाबा मेरा डमरू वाला,
पिये है भंग का वो पायला है स्मशान वासी वो शंकर कैलाशी जटा में है गंगा की धारा,
हारे का ये है सहारा,
हरी भोले हरी भोले बम बम भोले जा

ज्योति रघुवंशी कहती है भोले शंकर को मना लो,
भोले के दर्शन करके तुम सोये भाग जगा लो,
बाबा नाम की माला अपने मन मंदिर में सजा लो,
बबलू पांडे संग मिल कर सब बम बम भोले गा लो,
हरी भोले हरी भोले बम बम भोले जा

श्रेणी
download bhajan lyrics (997 downloads)