sain prabhu ki seva karu mein sain janmotsav aaj hai
सेन प्रभू कि सेवा करूँ में,आया पर्व ये खास है
नाचों-गाओ खुशियाँ मनाओ, सेन जन्मोत्सव आज है
बान्धवगढ में प्रकटे प्रभूजी, श्री चन्द घर अवतार लिया
सुन्दर रूप दिखाके प्रभूजी, सब भक्तो को धन्य किया
घर-घर बँटती बधाई देखों, सेन जी जन्मे आज है
नाचो-गाओ.......
राजा रामसिंह-वीरसिंह ने, सेन जी को याद किया
संत सेवा मे लगे सेन जी, सुद्ध-बुद्ध को हे भुला दिया
तीन लोक का पालन-कर्ता, नाई रुप धरयो आज है
नाचो-गाओं.....
रामानन्द जी से दीक्षा पाकर, हरि-भक्ति का प्रचार किया
गुरु चरणों कि धुली लगाकर, राजगुरू पद प्राप्त किया
राजा बन गये दास प्रभु के, सेन जी महाराज है
नाचो-गाओ......
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है
प्रभू भक्ति का वर मांगे हम, यही संपदा खास है
आनंद-राहूल अर्ज करे लक्ष्मी मंडल कि पुकार है
नाचो-गाओं......