सब दुखो की एक दवा मेरे राम तेरा नाम

सब दुखो की एक दवा मेरे राम तेरा नाम
देता है हर कष्ट मिटा मेरे राम तेरा नाम,

अंधे की लाठी बन जाए फिर न कभी वो ठोकर खाये,
आके मंजिल तक पोहंचा मेरे राम तेरा नाम
सब दुखो की एक दवा मेरे राम तेरा नाम

निर्बल भी बलवान बने है,
नीर गुण भी गुणवान बने है,
शरण में तेरी जो गए आ,मेरे राम तेरा नाम
सब दुखो की एक दवा मेरे राम तेरा नाम

नाम रंग जिस पे चढ़ जाए और नजर कुछ उसे ना आये,
इस जग में इक तेरे सिवा मेरे राम तेरा नाम
सब दुखो की एक दवा मेरे राम तेरा नाम
श्रेणी
download bhajan lyrics (800 downloads)