झुंझनू में मोटी सेठानी, डोकवा में लाडो नारायणी
तनधन बाबा ने जहाँ दिया बलिदान , रानी सती के सत का है जो प्रमाण
देवसर धाम वो है देवसर धाम
झुंझनू में राणी सती दादी का तीर्थ स्थान बना
गुरसामाल की लाड़ली का डोकवा में धाम बना
पर्वत के ऊपर माँ का भवन आलिशान, मंदिर बना है जहाँ स्वर्ग सामान
देवसर धाम वो है देवसर धाम
हाँथ जोड़कर जब हमने देवसर की धरती से पूछा,
क्या तुमने तनधन बाबा और माँ नारायणी को देखा
कैसे करूँ मैं सत की महिमा बखान , कण कण में बसता जहाँ दादी का नाम
देवसर धाम वो है देवसर धाम
इसी भूमि पर राणी सती ने राणा को आदेश दिया
सौरभ मधुकर अस्थि कलश में फिर माँ ने प्रवेश किया
भक्त राणा को जहाँ मिला वरदान भक्ति की शक्ति का है जो प्रमाण
देवसर धाम वो है देवसर धाम
गायक- श्री सौरभ मधुकर जी
गीतकार- श्री सौरभ-मधुकर जी
9830608619 , 9831258090