तेरी खुश्बू से सारा घर मेहके

तेरे आने की जब खबर मेहके
तेरी खुश्बू से सारा घर मेहके,

रात भर सोचता रहा उनको
दीद हो जाए तो नजर मेहके,
तेरी खुश्बू से सारा घर मेहके,

दो गड़ी जहा बैठे वो घड़ी दो घडी जहा बैठे,
वो ज़मीन मेहके वो सचर मेहके,
तेरी खुश्बू से सारा घर मेहके,

रात भर सोचता रहा उनको,
दीद हो जाए तो नजर मेहके ,
तेरी खुश्बू से सारा घर मेहके,

श्रेणी
download bhajan lyrics (889 downloads)