ये नैना बाँवरे तुमको पुकारे

ये नैना बाँवरे तुमको पुकारे मेरे सांवरे,
ये नैना बाँवरे तुमको पुकारे मेरे सांवरे,
ये नैना बाँवरे तुमको पुकारे मेरे सांवरे,
मेरे साँवरे..........

मथुरा में ढूंडा तुजे गोकुल में ढूंडा तुजे,
घर घर मे ढूंडा तुजे कुंज गालियां में ढूंडा,
किससे पुछ तेरा भाव रे,
ये नैना बाँवरे तुमको पुकारे मेरे सांवरे,
ये नैना बाँवरे तुमको पुकारे मेरे सांवरे,
मेरे साँवरे..........

कान्हा कहे रे कोई गोविंद कहे है,
गोपाल कहे रे कोई कृष्ण कहे है,
मैं तो पुकारू नाम साँवरे,
ये नैना बाँवरे तुमको पुकारे मेरे सांवरे,
ये नैना बाँवरे तुमको पुकारे मेरे सांवरे,
मेरे साँवरे..........

सुदामा को तारा तूने प्रहलाद को तारा,
डुबो हुओ का प्रभु तू है सहारा,
नाम रटू मैं तेरा सुबह शाम रे,
ये नैना बाँवरे तुमको पुकारे मेरे सांवरे,
ये नैना बाँवरे तुमको पुकारे मेरे सांवरे,
मेरे साँवरे..........
श्रेणी
download bhajan lyrics (381 downloads)