तोड़ी न टूटे छोड़ी न छूटे

तोड़ी न टूटे छोड़ी न छूटे,
ऐसी माधव की चितली ,
यु ललन सो प्रीत बनी

बलि बलि जाऊ श्याम सूंदर पे,
अथक कथा जाके बात सुनी,
तोड़ी न टूटे छोड़ी न छूटे,
ऐसी माधव की चितली ,
यु ललन सो प्रीत बनी
श्रेणी
download bhajan lyrics (803 downloads)