तू कर ना कोई बहाना

तू कर ना कोई बहाना,
तू कर ना कोई बहाना,
ओ माखन तुझे मिल जाएगा......-2

देवकी के आँखों के तारे,
वासुदेव के तुम हो प्यारे....-2
यशोदा के राज दुलारे,
नन्द बाबा के मोहन प्यारे,
तू कर ना कोई बहाना,
ओ माखन तुझे मिल जाएगा ॥

गोपियन से रास रचाये,
यमुना तट पे हमें सताये....-2
माखन मिश्री का भोग लगाए,
चोरी चोरी माखन खावे,
तू कर ना कोई बहाना,
ओ माखन तुझे मिल जाएगा ॥

मोर मुकुट सर पे साजे,
मुरली की धुन मधुर बजावे....-2
ग्वालन के मन को भावे,
देवेंदर शर्म को खूब नचावे,
भक्तों वो खूब नचावे,
तू कर ना कोई बहाना,
ओ माखन तुझे मिल जाएगा ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (530 downloads)