कारी कारी आँखा वाला श्याम

कारी कारी आँखा वाला श्याम वे मेरा दिल लूट ले गया,
दिल लूट ले गया,दिल लूट ले गया,
आये न मोहे आराम रे  मेरा दिल लूट ले गया,
कारी कारी आँखा वाला श्याम वे मेरा दिल लूट ले गया,

मतवारे ने जादू डाला निकला सखी वो मन काला,
बाट उसकी निहारु सुभो शाम रे,मेरा दिल लूट ले गया,
कारी कारी आँखा वाला श्याम वे मेरा दिल लूट ले गया,

उस छलिया को तरस न आया नींद चुराई चैन चुराया,
मन लागे न अब किस काम रे,मेरा दिल लूट ले गया,
कारी कारी आँखा वाला श्याम वे मेरा दिल लूट ले गया,

मुझसंग उस ने रास रचाया,
मुरली की धुन ने पागल बनाया ,
माहि उसका यही है काम रे,
मेरा दिल लूट ले गया,
कारी कारी आँखा वाला श्याम वे मेरा दिल लूट ले गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (772 downloads)