मैं तेरा लाडला श्याम

तेरे साये में मैं पला,तूने टाली मेरी हर बला,
श्याम तू मेरा श्याम,मैं तेरा लाडला,

बन के मेरा साया तूफ़ाँ से तू लड़ा,
मैंने जब पुकारा था साथ तू खड़ा,
मेरे लिए जो भी किया वो बहुत किया,
कैसे करूँगा मैं अदा तेरा शुक्रिया,
तूने चाहा हरदम ही है मेरा भला,
श्याम तू मेरा श्याम,मैं तेरा लाडला

जपते जपते नाम तेरा मैं गया जहाँ
साथ साथ मेरे तू भी गया वहाँ
तेरे सिवा कोई नहीं श्याम है मेरा
सेवा तेरी तेरा भजन काम है मेरा
तूने जैसे ढ़ाला मैं वैसा ही ढ़ला
श्याम तू मेरा श्याम,मैं तेरा लाडला

तूने प्रेम करना सिखला दिया मुझे
रस्ता खाटूधाम का दिखला दिया मुझे
प्रेमी तेरे मिल गये दरबार में
"मोहित" हुआ दिल ये मेरा तेरे प्यार में
तूने जो दिखाई मैं राह वो चला
श्याम तू मेरा श्याम,मैं तेरा लाडला

Writer :- मोहित साईं (अयोध्या) 9044466616
              Mohit Sai (Ayodhya) 9044466616
download bhajan lyrics (722 downloads)