सारी दुनिया से अपने अंदाज़ निराले हैं

सारी दुनिया से अपने अंदाज़ निराले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं....

जबसे तेरे दर पे हूँ आया जीवन ये महकाया,
करके तेरा दर्शन बाबा रोम रोम हर्षाया,
छोड़ के दुनियादारी पीते रस के प्याले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं,
बाबा के प्यारे हैं हम खाटूवाले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं.....

रींगस से खाटू तक बाबा पैदल चलके आया,
श्याम कुंड में डुबकी लगाकर मेरा मन हर्षाया,
बड़े ही प्यारे भजन श्याम को सुनाने वाले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं,
बाबा की प्यारे हैं हम खाटूवाले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं......

हर फागुन में खाटू धाम में मेला भरता आया,
सारी दुनिया से तेरे भक्तों का रेला आया,
साहिल इस फागुन में हम भी गाने वाले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं,
बाबा की प्यारे हैं हम खाटूवाले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं......
download bhajan lyrics (267 downloads)