जब जब खाटू आएंगे दिल का हाल सुनाएंगे

जब जब खाटू आएंगे दिल का हाल सुनाएंगे
बीते कैसे तुम बिन ये दिन भूल नहीं पाएंगे
जब जब खाटू आएंगे..................

दुःख दर्द अपना मैं तुम्ही को सुनाऊँ
तेरे बिन ओ बाबा कैसे जीवन बिताऊं
अपना सहारा मैंने तुमको है माना
झूठी है दुनिया जग है बेगाना
जब जब खाटू आएंगे..................

नैया को किनारा कहीं मिलता नहीं है
साथ है जो तेरा ग़म भी ख़ुशी है
तेरे बिन सहारा कोई देता नहीं है
तुझसे दयालु मैंने देखा नहीं है
जब जब खाटू आएंगे..................

कोमल की किस्मत सँवारी
तूने जिताया बाबा जब भी मैं हारी
चरणों से सोनिया को दूर ना करना
मजबूर दुनिया के आगे ना करना
जब जब खाटू आएंगे..................
download bhajan lyrics (470 downloads)