जिसका साथी मुरली वाला

जिसका साथी मुरली वाला उसका कौन बिगड़ने वाला,
उस के जीवन में तो खुशियों की बहार है,
जिसका रक्षक खाटू वाला उस का जग में बोल बाला,
उस के जीवन में तो खुशियों की बहार है,
आजो गिरधारी आजाओ वनवारी ,

सुख हो जो चाहे दुःख हो संवारा सम्बालता,
अपने भगत का पूरा परिवार पालता,
जिसको श्याम बचाने वाला उस को कौन डुबोने वाला,
उस के जीवन में तो खुशियों की बहार है,
जिसका साथी मुरली वाला

प्रीत ये लगता जिससे हरदम निभाता है,
अन होनी होने न दे जीत ये दिलाता है,
जिसके सिरपे इसका पेहरा उसका सदा सलामत सेहरा,
उस के जीवन में तो खुशियों की बहार है,

सीधा सादा बोला ये तो देवता दयालु है,
भावना का भूखा मोहित बड़ा ही किरपालु है,
जिसपे हो जाता है ये राजी उसका बन जाता है माजी,
उस के जीवन में तो खुशियों की बहार है,
जिसका साथी मुरली वाला
download bhajan lyrics (1321 downloads)