कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन

कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन
नशीले मैं के प्याले है कान्हा तेरे नैन,

ये रहते है पलको की और करे दिल पे ये सीधी चोट.
रसीले मत वाले है कान्हा तेरे नैन,
कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन

मैं जब जब देखू तेरे नैन मेरा दिल हो जाता बेचैन,
छबीले नखराले है  कान्हा तेरे नैन,
कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन

देख के इनका रंग और रूप,
गई तेरे नैनो में डूब नुकीले कजरारे है  कान्हा तेरे नैन,
कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन

नैन पे रीना हुई कुर्बान,
अनाडी करता है गुणगान,
हटीले भोले भाले है  कान्हा तेरे नैन,
कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन
श्रेणी
download bhajan lyrics (820 downloads)