हमारा प्रेम पुराना है हम तो श्याम से मिलने आये

हमारा प्रेम पुराना है हम तो श्याम से मिलने आये
श्याम से मिलने आये हम श्याम से मिलने आये
हमारा सेठ पुराना है हम तो श्याम से मिलने आये

फागुन महीना आता पग में घुँघरू से बंध जाते
माने ना ये मन मतवाला खुद को रोक ना पाते
मेला एक बहाना है हम तो श्याम से मिलने आये

श्याम से मिलने आये हम श्याम से मिलने आये
हमारा सेठ पुराना है...........

जब भी इनको याद करे कभी ना देर लगाता
याद बाद में करतें हैं ये उससे पहले आता
इनसे प्रेम बढ़ाना है हम तो श्याम से मिलने आये

श्याम से मिलने आये हम श्याम से मिलने आये
हमारा सेठ पुराना है...........

श्याम का ये परिवार बड़ा है हम भी इसके अंग है
कोई नहीं पराया सारे एक दूजे के संग है
हमारा एक घराना है हम तो श्याम से मिलने आये

श्याम से मिलने आये हम श्याम से मिलने आये
हमारा सेठ पुराना है...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (998 downloads)