मेरे घर में पधारो हे महाराजा

देवा हो देवा गणपति देवा
सिद्धिविनायक हो जय गणेश देवा,
कर के मुसक सवारी हे घनराजा,
मेरे घर में पधारो हे महाराजा

प्रथम में पूजा ह्जो वर दायक,
तेरी भगती हो बल दायक,
चन्दन चोंकी पे बैठे हो शिवनन्द कहलाते हो,
बाबा विघन हरता हो मंगल है करता,
शीश मुकट धारी हो बाबा शुभ करता,
तेरा उचा सिंघाशन हो घनराजा,
मेरे घर में पधारो हे महाराजा

देवो के राजा हो महाराजा,
खुशिया लुटाते हो घनराजा,
बुधी दाता देवा हो गोरी लाला कहलाते हो,
बाबा गुण दाता हो बाबा दया करता बाबा बलशाली हो पालन है करता,
लेके रिधि सीधी आओ हे घनराजा,
मेरे घर में पधारो हे महाराजा

इक दंत धारी हो सुख दाता
दुनिया के स्वामी हो घन नाथा,
महिमा तेरी निराली हो
घन नायक तुम ग्यानी हो,
बाबा कष्ट हरता हो बाबा दुःख हरता,
बाबा घ्जानन को मोदक है चड़ता
करे भगतो पे किरपा घनराजा,
मेरे घर में पधारो हे महाराजा
श्रेणी
download bhajan lyrics (779 downloads)